News/Press Releases Archives

01-07-2023

हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग द्वारा आपात कालीन परिस्थितियों  जैसे अत्याधिक वर्षा , बादल फटने तथा भूस्खलन आदि से लोक निर्माण विभाग़ की सड़कों ,पुलों तथा भवनों को हो रहे नुक़सान की सूचना देने के लिये आम जन हेतु एक आपातकालीन फ़ोन नम्बर 9317900663 जारी किया गया है। आम जनता से अनुरोध है  कि इस नम्बर का प्रयोग केवल आपातकालीन सूचना के लिये ही किया जाए।  अन्य प्रकार की सामान्य शिकायतों एवं आवेदनों के लिए प्रचलित मुख्य मंत्री हेल्पलाइन 1100 पर ही संपर्क किया जाये ।